- छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान नरवा ,गरवा,घूरवा ,बारी, ऐला बचाना है संगवारी के तहत आज संकुल केन्द्र-कन्या रानीतराई द्वारा संकुल प्राचार्य ललित ठाकुर के निर्देशन में सभी छात्राओं को आदर्श गोठान असोगा का भ्रमन किया गया। जिसमें संकुल केन्द्र-कन्या रानीतराई के शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला असोगा तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानीतराई के छात्र छात्राओं को गोठान एवं सोलर पैनल को दिखाया गया। इस अवसर पर ग
ग्राम पंचायत असोगा के सरपंच महोदय एवं सम्मानीय जनों द्वारा गोठान के बारे में जानकारी दी गई।कक्षा दसवीं की छात्रा कु अनिषा सेन एवं शिक्षक अनुप दुबे द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए - । संस्था के प्राचार्य ललित ठाकुर द्वारा सरपंच महोदय एवं सम्मानीय जनों को आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर राकेश सिंह ठाकुर,डोमन वर्मा,मदन मार्टिन डीन,टोकेन्द्र चन्द्राकर, सुरेश चतुर्वेदानी, श्रीमती विन्वा साहू, श्रीमती संध्या वर्मा, श्रीमती ज्ञाता मेश्राम, श्रीमती अनिता ठाकुर, श्रीमती ब्रम्हाणी झा एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
