सौतेली मां ने की सारे हदे पार, अपनी शौक पूरा करने के लिए किया गंदा काम

सौतेली मां ने अपने शौक पूरा करने के लिये अपनी 20 साल की बेटी का लाखों रुपये में दो बार सौदा कर दिया,

राजस्थान : कलियुगी मां बेटी को तीसरी बार बेचने की फिराक में थी, मगर एक युवक की मदद से युवती थाने की महिला सुरक्षा व सलाह केन्द्र पहुंची, चूरू थाना महिला पुलिस भी युवती को तीन दिन तक लगातार चक्कर लगवाती रही, आखिरकार महिला सुरक्षा व सलाह केन्द्र की दखल के बाद महिला थाना पुलिस ने सौतली मां सहित 6 नामजद और चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है, खरीददारों ने भी 20 साल की युवती को प्रताड़ित करने में कोई कसर नहीं छोडी, घरों में बंधक बनाकर रखा और मारपीट करते हुए रेप किया।

Also Read : रायपुर पुलिस ने किया 15 जुआरियों को गिरफ़्तार, जुआरियों के पास से मिले 4 लाख रूपए



पिता ने मौसी से की थी दुसरी शादी

मां ने यहीं युवती की तकदीर पर कालिख पोतते हुए हेमन्त शर्मा नाम के व्यक्ति के साथ साजिश रचकर साल 2019 में जयपुर के चाकसु निवासी दलाल भगवान सहाय शर्मा से बातचीत कर योगराज शर्मा को उसे बेच दिया और उसकी मर्जी के बिना योगराज से शादी करवा दी थी, युवती मूल रूप से बिहार के मधुबनी क्षेत्र की एक गांव की रहने वाली है, युवती ने बताया कि उसकी मां की मौत के बाद पिता ने मौसी से दुसरी शादी कर ली थी, माता-पिता का झगड़ा होने पर उसकी मां बिहार से मुहाना जिला जयपुर आ गई, योगराज ने उसे अपने घर पर बंधक बना कर रखा और इस दौरान उसके साथ लगातार दुष्कर्म किया।

Also Read : दिवाली के दिन इस प्रकार की गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति घर लाने से प्राप्त होती है ,माता लक्ष्मी और गणेश जी की विशेष कृपा



सौतेली मां ने योगराज शर्मा से ओर पैसो की मांग की, उसके इनकार करने पर वह युवती को अपने साथ ले आई, पीड़िता ने अपनी मां को अपने साथ बलात्कार के बारे में बताया लेकिन उसकी मां ने उसे धमकी देकर खामोश कर दिया, आरोपी मां की बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ निवासी छोटूलाल उर्फ अमरचन्द नायक से दोस्ती हो गई, फिर आरोपी मां बीकानेर आकर रहने लगी, इसी दौरान छोटुलाल नायक और उसकी मां ने चूरू जिले के धीरासर निवासी वासुदेव शर्मा व अन्य को लाखों रुपये लेकर बेच दिया, अप्रैल 2021 में वासुदेव से रुपये लेकर शादी करवा दी।



युवती की मां धीरासर से उसे अपने साथ ले गई तथा तीसरी बार किसी अन्य व्यक्ति से पैसे लेकर उसे बेचने की फिराक में थी, लेकिन एक युवक के साथ मिलकर पीड़िता किसी तरह अपनी मां के चंगुल से निकलकर 27 अक्टूबर को चूरू के महिला सुरक्षा व सलाह केन्द्र पहुंची, काउंसलर ने उसकी आपबीती सुनकर महिला थाने को अवगत करवाया, तीन दिन के बाद महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है। धीरासर में वासुदेव ने उसके साथ इच्छा के विरुद्ध शारीरिक संबंध बनाए, जब उसकी मां और छोटूलाल के पैसे खत्म हो गए तो उन्होंने वासुदेव व उसके घरवालों से पैसों की मांग की, इनकार करने पर 12 अक्टूबर को चूरू कोर्ट में कुछ कागज तैयार कर युवती के साइन करवाये, यह कागज आपसी सहमति से तलाक लेने के सम्बन्ध में थे। 4

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।