सोरम में आदर्श नव युवक मण्डल के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन

“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़ “ करन साहू की रिपोर्ट

दुर्ग- पाटन विधानसभा के ग्राम सोरम में आदर्श नव युवक मण्डल के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह सम्मान समिति के 45 वर्ष पूर्ण होने और शासकीय सेवा से निवृत्त समिति के सदस्यों के लिए आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि माननीय चैतन्य बघेल जी, माननीय आशीष वर्मा जी OSD मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, जिलापंचायत उपाध्यक्ष माननीय अशोक साहू जी, जिला पंचायत सदस्य दुर्गा कमलेश नेताम जी, जनपद सदस्य मधु वर्मा जी, ग्राम सोरम पूर्व सरपंच संतोष वर्मा जी, ग्राम सोरम सरपंच मोहिनी नायक जी उपस्थित हुए।

यह आदर्श नवयुवक मण्डल आज के युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत है । जो सन 1976 में बना इसके नीव रखने वाले दो लोग आज इस संस्था में नहीं है स्व श्री रामेश्वर साहू जी औऱ स्व श्री लुदु राम वर्मा जी।संस्था के संचालन करने बांकी सदस्य ने जिम्मेदारी ली जो आज इस संस्था के माध्यम से ग्राम विकास में अपना सहयोग दिए।

आदर्श नवयुवक मण्डल के सभी सदस्य कमल विनायक, चिंता राम साहू, टुम्मन लाल वर्मा,नारायण कश्यप, रेवा राम नेताम, गुहा राम वर्मा, घनश्याम नायक, दुष्यंत वर्मा, कार्तिक राम वर्मा, सनातन वर्मा , चैत राम साहू,आशाराम वर्मा, नीलमणि वर्मा, उपस्थित थे।
साथ ही ग्राम के नागरिक गण उपस्थित थे।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।