Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

सैर-सपाटे के साथ पर्यटन का एक बहुत बड़ा पहलू रोजगार से जुड़ा है/ललित चंद्राकर

पर्यटन को लोग सैर सपाटे के रूप में देखते हैं पर इसे हम रोजगार के रूप में भी सृजन कर सकते हैं —ललित चंद्राकर

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति माह होने वाली मन की बात सितंबर माह की कड़ी में दुर्ग जिला भाजपा महामंत्री ललित चंद्राकर ने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के ग्राम बिरेझर के बुथ क्रमांक 41 ,43 में भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जनों के साथ श्रवण किया

इस अवसर पर जिला महामंत्री ललित चंद्राकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात के कार्यक्रम में कहां की यहां, सातवीं Class में पढ़ने वाली बिटिया ‘आकर्षणा सतीश’ ने तो कमाल कर दिया है।आपको यह जानकार आश्चर्य हो सकता है कि महज 11 साल की उम्र में ये बच्चों के लिए एक-दो नहीं, बल्कि, सात-सात Library चला रही है।

श्री चंद्राकर ने कहा कि 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस हैं, पर्यटन को कुछ लोग सिर्फ सैर-सपाटे के तोर देखते हैं, लेकिन पर्यटन का एक बहुत बड़ा पहलू रोजगार से जुड़ा है

मेरा आप सबसे आग्रह है कि जब आप कहीं घूमने जाने की योजना बनाएं, तो ये प्रयास करें कि भारत की विविधता की दर्शन करें।

श्रवण करने वालों में मंडल अध्यक्ष गिरीश साहू बूथ अध्यक्ष पोसुराम देशमुख 42 भाटापारा बिरेझर बूथ अध्यक्ष ईश्वर देवांगन 43, सुरेश निषाद, छवि विश्वकर्मा, खोमचन्द, तेजराम देशमुख, बंसी नाथ साहू,प्रहलाद देशमुख, तुलाराम देशमुख, छत्रपाल पटेल, ढाल सिंह देशमुख, रविंद्र देशमुख, रामेंद्र देशमुख एवं समस्त ग्राम वासी मन की बात को सुना गया।

Exit mobile version