दाह संस्कार से लौट रहे परिवार की अल सुबह ट्रक और कार में जबरदस्त टक्कर हो जाने से 6 मौत, चार गंभीर रूप से घायल
जमुई: बिहार के जमुई से एक बड़े सड़क हादसे की खबर आ रही है। यहां सिकंदरा से सटे हलसी थाना क्षेत्र में एक ट्रक और सुमो विक्टा की जबरदस्त टक्कर में छह लोगों की मौत और चार के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है।
ट्रक और सुमो विक्टा के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीँ गंभीर रूप से घायल चार लोगों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे की सूचना पाकर घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने का इंतजाम किया और अब आगे की कार्यवाही में जुटी है। मृतकों और घायलों के परिवारों को सूचना दे दी गई है।