“सुपर 50 प्लस ग्रुप ने किया प्रतिभाशाली बेटी को प्रोत्साहित” नवोदय विद्यालय बोरई की पूर्व छात्रा अभी इंदिरा गांधी कला एवं संगीत विश्वविद्यालय में कर रही फाईन आर्ट्स का कोर्स

“सुपर 50 प्लस ग्रुप ने किया प्रतिभाशाली बेटी को प्रोत्साहित”

नवोदय विद्यालय बोरई की पूर्व छात्रा अभी इंदिरा गांधी कला एवं संगीत विश्वविद्यालय में कर रही फाईन आर्ट्स का कोर्स-

बेटी के बनाएं चित्र को देखकर लोग कर रहे प्रशंसा-

विदित हो कि शिक्षा एवं समाज विकास की संकल्पना लिए सुपर 50 प्लस ग्रुप ने विगत एक वर्ष से पाटन क्षेत्र में अपने गठन काल से प्रतिभाशाली बेटी को प्रोत्साहित करने के साथ ही नवोदय प्रवेश परीक्षा एवं संविधान तथा शिक्षा के क्षेत्र में पुस्तक वितरण एवं कार्यशाला के रूप में जागरूकता पैदा करने का कार्य तहसील सतनामी समाज पाटन के मार्गदर्शन में सतनामी समाज के प्रबुद्धजनों के सहयोग से लगातार किया जा रहा है।

इस बीच असोगा निवासी समाजिक कार्यकर्ता मूशन धृतलहरे की पुत्री तेजेश्वरी जो कि पूर्व में जवाहर नवोदय विद्यालय बोरई की प्रतिभाशाली छात्रा रही हैं तथा वर्तमान में इंदिरा गांधी कला एवं संगीत विश्वविद्यालय से फाइन आर्ट का कोर्स कर रही हैं, उनके शिक्षा एवं फाईन आर्ट्स में प्रतिभा की प्रशंसा लोगों से सुनकर, प्रतिभागी बेटी से मिलने सुपर 50 प्लस ग्रुप के सदस्य उनके घर असोगा पहुंचे तथा उनके बनाए फाईन आर्ट्स को देखकर प्रशंसा एवं प्रोत्साहन तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामना स्वरूप पांच हजार की सम्मान राशि सुपर 50 प्लस ग्रुप द्वारा बेटी के खाता में आनलाईन ट्रांसफर किया गया।

इस दौरान सुपर 50 प्लस ग्रुप के कोषाध्यक्ष अंकेश महिपाल, अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष लोकनाथ सोनवानी,शिक्षादूत राजेन्द्र मारकण्डे, बेटी तेजेश्वरी व उनके पिता मूशन धृतलहरे उपस्थित रहे।

Chhattisgarh24News.Com के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करना न भूलें 👇

 https://whatsapp.com/channel/0029Va4mCdjL7UVLuM2mkj0Q 
KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
RELATED ARTICLES

Video News

विधानसभा चुनाव 2023

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।