✍️ छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ सैयद बरकत अली की रिपोर्ट गरियाबंद
सीएम भूपेश बघेल के देवभोग आने की खबर से स्वतंत्रता सेनानी के परिवार में मूर्ति अनवारण की जगी आस… तीन वर्ष में नही हो सका मूर्ति का अनावरण…
देवभोग : गरियाबंद जिले के देवभोग के गाँधी चौक के हृदय स्थल में स्थित पंडित श्याम शंकर मिश्र की मूर्ति का अनावरण पिछले तीन वर्ष में नही हो पाया है। वही अब सीएम भूपेश बघेल के देवभोग आने की खबर सुन कर स्वतंत्रता सेनानी के परिवार के लोगों में मूर्ति की अनवारण होने आशा जगी है।
बात दे कि स्वतंत्रता सेनानी के परिजन मूर्ति के अनावरण को लेकर प्रदेश के मुखिया भुपेश बघेल को आवेदन दे चुके है। जिस पर सीएम ने देवभोग दौरे पर मूर्ति अनावरण के लिए आश्वासन दिया था। वही अब परिजन मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर स्वयं के व्यय से स्मारक सहित आसपास की सफाई और रंग रोगन में लगे है।