जिला जनसंपर्क कार्यालय दुर्ग
सीएनसी ट्रेनिंग एवं सर्टिफिकेट इन सीएनसी ट्रेनिंग एवं सर्टिफिकेट कोर्स इन सीएनंसी मीलींग एम.एस.एम.ई प्रशिक्षण हेतु 30 मार्च तक आवेदन आमंत्रित
दुर्ग, 25 मार्च 2022/
अंत्यावसायी व्यवसायिक केंद्र द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के युवकों के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण सर्टिफिकेट कोर्स इन सीनएसी ट्रेनिंग एवं सर्टिफिकेट कोर्स इन सीएनसी मीलींग में निः शुल्क प्रशिक्षण हेतु आवेदन 30 मार्च तक आमंत्रित किए जाते हैं।
इच्छुक आवेदक कार्यालय अंत्यावसायी व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र औद्योगिक क्षेत्र, धमधा नाका दुर्ग एवं अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति दुर्ग कलेक्टर परिसर दुर्ग कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं। संपर्क हेतु कार्यालय दुरभाष क्रमांक 0788 2216204, 07882323450 में कर सकते हैं।