Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

सिया रामचन्द्र जी हम सबके कण कण में बसे हैं…अशोक साहू

*सिया रामचन्द्र जी हम सबके कण कण में बसे हैं…अशोक साहू*

रानीतराई।पाटन विधानसभा के ग्राम निपानी में त्रिदिवसीय रामचरित मानसगान प्रतियोगिता के समापन अवसर के मुख्य अतिथि सीएम भूपेश बघेल जी के प्रतिनिधि के रूप में अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग, रमन टिकरिहा सभापति जप, राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस, कमलेश नेताम कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस,मुकेश ठाकुर सदस्य सेवा सहकारी समिति,श्रीमति सीता अनिल सिन्हा सरपंच सम्मिलित हुए।
उपाध्यक्ष अशोक साहू ने अपने उद्बोधन में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी हम सबके कण कण में बसे हुए हैं।माता कौशल्या का मायका छत्तीसगढ़ होने के कारण भांजे श्री राम की प्रणाम करने की परम्परा छत्तीसगढ़ में देखने को मिलती है।
सभापति रमन टिकरिहा ने रामवनपथ गमन के माध्यम से भगवान श्री रामचन्द्र जी के प्रति आस्था को सहेजने का कार्य छत्तीसगढ़ सरकार कर रही है।
इस अवसर पर योगेश ठाकुर,भगवान सिंह ठाकुर,लेखनी वर्मा,योगेश निर्मल, थानू राम देवांगन,रोहित सोनकर,कलीम खान,प्यारे साहू,हरिश्चंद्र पटेल,पार्वती नट,गौरव सिन्हा, खोमन सिन्हा आयोजक समिति के सदस्य सहित ग्रामीण जन सम्मिलित हुए।

Exit mobile version