“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” करन साहू की रिपोर्ट
पाटन- विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बोरेंदा में दो दिवसीय संगीतमय रामधुनी सम्मेलन का दीप प्रज्वलन एवं सिया रामचंद्र जी की मूर्ति स्थापना के मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग अध्यक्षता रमन टिकरिहा सभापति जप,विशेष अतिथि सुश्री योगेश्वरी साहू सदस्य जप,राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस, कमलेश वर्मा उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस,कमलेश नेताम कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस,नरेंद्र साहू सरपंच, हीरा सिंह साहू,तेज राम सिन्हा,सुनीता यदू पूर्व सरपंच,मन्नू साहू के आतिथ्य में किया गया।
मुख्य अतिथि अशोक साहू ने कहा कि भगवान सिया रामचंद्र जी हम सबके कण कण में बसे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार राम वन गमन के माध्यम से इसे सहेजने का कार्य कर रही है।

सभापति रमन टिकरिहा ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे आयोजन से प्रत्येक ग्रामों में आपसी एकता एवं समरसता की भावना परिलक्षित होती है। इस अवसर पर ईश्वर यदू,मुकेश साहू,गज्जू साहू, संतु राम,नारायण,यशवंत यादव, देवचरन साहू,नोहर साहू,आयुष,तुषार,बाबा चंद्राकर,ललित चक्रधारी,जीवन,संजय यदू, आयोजक समिति के सदस्यों सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।