Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

सिंचाई के लिये नहर में पानी छोड़ने की मांग लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे ग्रामीण

गरियाबंद। फसल सिंचाई के लिये नहर में पानी छोड़ने की मांग लेकर आज राजिम फिंगेश्वर क्षेत्र के ग्राम रांवड, बकली, कुम्हि , परसदा के ग्रामीण जिला मुख्यालय स्थित जल संसाधन विभाग के दफ्तर पहुंचे। किसानों ने रांवड बकली नहर लाइनिंग में तत्काल पानी छोड़ने के मांग की।

किसानों ने बताया कि पिछले कई दिनों से बारिश नही होने की वजह से खेतों में दरार पड़ रही है। इधर नहरों से पानी नही मिल रहा है जिसकी वजह से फसल सूखकर मरने के कगार पर पहुंच गई है।


दूसरी ओर विभागीय अधिकारी ने बताया कि नहरों में पानी पर्याप्त मात्रा में छोड़ा जा रहा है। विभागीय अमले द्वारा लगातार पेट्रोलिंग कर टेल एरिया तक पानी पहुँचाने के समस्त प्रयास किये जा रहे हैं, किन्तु 40 कि मी से अधिक लंबी केनाल में आखरी सिरे तक पानी पहुँचने में समय लगता है , अटैच केनालों तथा बीच बीच में किसानों के द्वारा ही व्यवधान उत्पन्न किये जाने से पानी डिस्ट्रीब्यूट हो जाता है , इसके अतिरिक्त बहाव की गति भी धीमी हो जाती है। इसके बावजूद हम पूरा प्रयास कर रहे हैं। उम्मीद है एक दो दिनों में सम्बंधित गांवों के किसानों तक पानी पहुंच जाएगा।

Exit mobile version