Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

गरियाबंद साहू समाज के दो जावज सिपाही व शिक्षक हुए धमतरी में सम्मानित

✍️छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद 

गरियाबंद-धमतरी गोंडवाना भवन में जंग के आजादी में छत्तीसगढ़ के सर्व प्रथम अमर शहीद क्रांतिकारी गैंदसिंह शहादत दिवस मनाया गया जिसमें साहू समाज के भुवेंन्द साहू प्रधान पाठक शा. प्रा.शा .बिरीघाट और जुजेष्ठीर साहू सहायक शिक्षक शा. प्रा.शा.काकडाबेडा कोण्डागांव बस्तर महात्मा ज्योतिबा फूले शिक्षक अवार्ड से सम्मानित किया गया जिससे साहू समाज में हर्षोल्लास छाई हुई है साहू समाज के अध्यक्ष श्री कीर्तन राम साहू केंद्रीय संपादक श्री देवशरण राम साहू (शिक्षक)सभापति श्री तुलसी राम साहू आंचलिक संपादक श्री टेकराम साहू (शिक्षक) उपसभापति जयराम साहू लम्बोदर साहू चैतन्य साहू शशी धर साहू (शिक्षक) विगनेश्वर साहू (शिक्षक) डोलेश्वर साहू (शिक्षक) युवा शक्ति से अमलीपदर साहू चौपाल के अध्यक्ष बंशीलाल साहू उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार साहू पुरन साहू प्रफूल्ल साहू बंशी धर साहू अजय डॉ. भावेश साहू मुकेश साहू सेवन साहू, नारी शक्ति से प्रमिला साहू श्रीमती धनमती साहू श्रीमती सुचित्रा साहू श्रीमती सुनीता साहू श्रीमती हेमपुष्पा साहू श्रीमती दुबली साहू श्रीमती त्रिवेणी साहू श्रीमती भवानी साहू एवं अमलीपदर के सरपंच श्री सेवन सिंह पुजारी युवा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष श्री पंकज मांझी कुम्हार समाज के अध्यक्ष श्री वरुण चक्रधारी (शिक्षक) प्रेम लाल चक्रधारी शिक्षक इन सभी ने बधाई एवम शुभकामनाएं दी एवम उज्जवल भविष्य की कामना की।

Exit mobile version