ब्यूरों रिपोर्ट-“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़”
मुढ़ीपार-तहसील साहू संघ खैरागढ़ के अध्यक्ष श्री घम्मन साहू एवं परिक्षेत्रीय साहू संघ मुढ़ीपार के अध्यक्ष श्री लादू राम साहू के मार्गदर्शन में युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री कुमेश साहू के नेतृत्व में परिक्षेत्रीय साहू संघ मुढ़ीपार युवा प्रकोष्ठ के विस्तार किया गया जिसमें श्री सुरेश साहू (जूनियर अधिवक्ता) सचिव ,श्री एवन साहू,श्री बिहारी साहू उपाध्यक्ष, श्री भागवत साहू कोषाध्यक्ष, श्री गोपी राम साहू सह-सचिव, श्री लाला राम साहू संगठन सचिव, श्री अमित साहू प्रचार सचिव, श्री भेष कुमार साहू उप कोषाध्यक्ष, श्री कामता साहू अंकेक्षक, श्री रूपेंद्र कुमार साहू मिडिया प्रभारी मनोनीत किया गया।
कार्यक्रम में श्री पुरषोत्तम साहू संरक्षक, श्री डी. आर.साहू प्रभारी, श्री हरी राम साहू अंकेक्षक तहसील साहू संघ खैरागढ़, श्री दिलीप कुमार साहू सचिव परिक्षेत्र, श्री भावेश साहू ग्रामीण युवा अध्यक्ष मुढ़ीपार,श्री युधिष्ठिर साहू ग्रामीण युवा अध्यक्ष परसाही , श्री मुकेश कुमार साहू ग्रामीण अध्यक्ष खम्हारडीह एवं परिक्षेत्र के युवा साथी गण उपस्थित रहे।