Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

सावधान , कृषि विभाग के रिक्त पदों की नियुक्ति के लिये फर्जी, अनाधिकृत फोन कॉल से सावधान रहे

अधिकृत जानकारी केवल जिले की वेबसाईट और कार्यालय उप संचालक कृषि से ही प्राप्त करें

गरियाबंद। कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक, जलग्रहण प्रकोष्ठ सह डाटा केन्द्र (डब्ल्यूडीसीडी) अंतर्गत रिक्त पदों (संविदा) में भर्ती के लिये प्राप्त आवेदनों के आधार पर कार्यालय उप संचालक कृषि द्वारा दावा आपत्ति हेतु पात्र/अपात्र अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया गया है। दावा आपत्ति के निराकरण पश्चात , कम्प्यूटर कौशल परीक्षा तथा अन्य निर्धारित मापदण्डों के आधार पर वरीयता सूची तैयार की जावेगी। उपसंचालक कृषि ने बताया कि कुछ आवेदकों द्वारा यह संज्ञान में लाया गया है कि उन्हें अनजान व्यक्तियों द्वारा दुरभाष के माध्यम से उक्त पदों में नियुक्ति बाबत् राशि की मांग की गई है। इस संबंध में उप संचालक कृषि ने अभ्यर्थियों को सूचित करते हुये कहा है कि इस प्रकार के फर्जी एवं अनाधिकृत व्यक्तियों के फोन कॉल्स, संदेश पर विश्वास न करें, तथा किसी भी व्यक्ति को कोई राशि न देवें। इस प्रकार के किसी भी दावे को कार्यालय उप संचालक कृषि स्वीकार नहीं करेगा एवं अभ्यर्थी इससे होने वाले नुकसान के लिये स्वयं जिम्मेदार होंगें।

उन्होंने बताया कि उक्त संविदा भर्ती के संबंध में जो भी सूचना प्रसारित की जावेगी, उसे जिला गरियाबंद के वेबसाइट पर एवं कार्यालय उप- संचालक कृषि सह परियेाजना प्रबंधक गरियाबंद के सूचना पटल पर देखने की अपील की है। साथ ही किसी भी अधिकृत जानकारी के लिये भी कार्यालय उप संचालक कृषि से संपर्क करने की सूचना जारी की गई है।

Exit mobile version