सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुम्हारी में सिजेरियन सेक्शन से एक साथ सात महिलाओ का सफल प्रसव हुआ

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुम्हारी में सिजेरियन सेक्शन से एक साथ 07 महिलाओं का प्रसव कराया गया !

ईजो छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग जिले में एक ही दिन में किसी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहली बार किया गया।

साथ ही साथ 02 सी.टी.टी ऑपरेशन भी किया गया ।

सभी 07 मरीजों का सिजेरियन ऑपरेशन करने का वजह यह था कि 03 मरीज का प्रीवीयस सीजर हुआ था और 01 मरीज का पोस्ट डेटेड थी एवं 03 मरीज का नो प्रोग्रेस ऑफ़ लेबर था साथ ही साथ तारीख निकल गई थी ।

सिजेरियन सेक्शन का कुशल मार्गदर्शन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर टी. मिश्रा के नेतृत्व में किया गया। सिजेरियन सेक्शन करवाने में मुख्य भूमिका स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दिशा ठाकुर मैम, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ शीतल यादव मैम, डॉ. श्रेय चंद्राकर, सुपर वाइजर अरुण वर्मा ।

स्टाफ नर्स-प्रीति, दिलीप,माही,आशीष ,हेमलता ,रितु एवं वार्ड बॉय ईश्वर, चतुर्थ श्रेणी के हरनेश, जयंती का रहा ! सभी बच्चे एवं मां पूर्णता: कुशल एवं स्वस्थ हैं।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।