धमतरी : कोतवाली पुलिस ने रत्नाबांधा चौक के पास 2 व्यक्ति को मोटर सायकल चोरी करते हुए पकड़ लिया। हालांकि कुछ देर बाद पुलिस ने एक और चोर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।
आपको बता दें कि पकड़े गए दोनों आरोपी ने अपना नाम महेन्द्र उर्फ अनुभव साहू और थानेश्वर उर्फ करण पाल बताया है। हालांकि दोनों की गिरफ्तारी 3 मोटरसाइकिल। के बाद एक अन्य युवक दीपक कवंर को भी गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान महेन्द्र उर्फ अनुभव ने बताया कि अपने गांव से बस बैठकर धमतरी आकर जिला अस्पताल धमतरी के सामने खड़ी एक मोटर सायकल की डुप्लीकेट चॉबी से खोलकर चोरी कर ले जा रहा था।
ग्राम बोरसी के पास पेट्रोल खत्म हो जाने से वहीं छोड़कर वापस बस बैठकर धमतरी आया और गुप्ता अस्पताल के सामने खड़ी एक्टिवा को चोरी किया। इस तरह तीनों आरोपियों के पास से 8 बाइक जब्त की गई। आरोपी महेन्द्र उर्फ अनुभव साहू पहले भी पिस्टल के मामले में साल 2016 में रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था।