Breaking News
सांसद विजय बघेल जी पहुंचे ग्राम निपानी भागवत शिव महापुराण कथा का रसपान करने ।

भागवत शिव महापुराण :-दक्षिण पाटन खारुन नदी के किनारे बसे ग्राम निपानी में शिवरात्रि के महापर्व पर आयोजित शिव महापुराण कथा का रसपान करने दुर्ग लोकसभा सांसद माननीय श्री विजय बघेल जी ग्राम निपानी पहुंचे और उपस्थित जनमानस को सम्बोधित कर कथा वाच भागवताचार्या पूज्नीया यामिनी देवी जी (बागबाहरा-महासमुंद) का आशिर्वाद लिया और कथा का आनंद उठाया ।
Advertisement

ताज़ा खबरे