करन साहू की रिपोर्ट
पाटन- सांसद विजय बघेल का पदयात्रा 9 गाँव मे पहुंचे, पदयात्रा में जुट रही है भीड़,क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को लेकर जनता तक जा रहे भाजपाई क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाजपा के तीनों मण्डल के तत्वाधान में सांसद विजय बघेल द्वारा पदयात्रा निकाली गई है। आज पदयात्रा का तीसरा दिन था। आज सुबह दरबार मोखली से इसकीं शुरुआत हुई। यहां से सेमरी, कसाहि, पंदर, दैमार, बठेना पहुंचा। बठेना में भोजन के बाद पदयात्रा फिर शुरू हुई। जो कि चंगोरी होते हुवे सावनी पहुंची। सावनी पहुंचते ही उत्तर पाटन के मडंल अध्यक्ष् लोकमनी चन्द्राकर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने सांसद विजय बघेल का स्वागत किया।
वही ग्राम पंचायत कसही में 10 लाख का भूमिपूजन किया गया है जिसमे राम जानकी मंदिर एवं शीतला माता मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाएगा ग्रामवासियों ने अपने सांसद का जोशीला स्वागत किया इसके बाद रूही होते हुवे झिट पहुंची। झिट में रात्रि विश्राम किया गया। झिट में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुवे श्री बघेल ने राज्य सरकार पर जमकर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि लोगो को लुभावने वादे देकर गुमराह कर रहा है। क्षेत्र में अवैध, शराब , गांजा बिक्री धड़ल्ले से चल रही है। असामाजिक तत्वों का बोल बाला है।

मुख्यमंत्री के क्षेत्र में देशी कट्टा के साथ अपराधी घूम रहे है। आपसी झगड़ा में गोलियां चल रही है। पूरा पाटन क्षेत्र अशांत हो रहा है। पदयात्रा में भाजपा विधायक दल के स्थायी सदस्य जितेंद्र वर्मा, शैलेन्द्री मंडावी, सरपंच कविता वर्मा, जिला पंचायत सदस्य हर्षा चन्द्राकर,मण्डल अध्यक्ष् लोकमनी चन्द्राकर, लालेश्वर साहू, खेमलाल साहू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अजय बघेल, भिलाई जिला महामंत्री शंकर लाल, राजेश चन्द्राकर, अखिलेश मिश्रा, उत्तरा सोनवानी, खिलेश मार्कण्डेय, दिलीप कुर्रे, खिलावन वर्मा, प्रकाश चन्द्राकर, निक्की भाले, राजेश वर्मा, पवन शर्मा, पोसुराम निर्मलकर, लालाराम, सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक, दीपंक चन्द्राकर, पप्पू चन्द्राकर, होरी लाल देवांगन, सुनील वर्मा, कमलेश चन्द्राकर, निर्मल जैन,सहित अन्य मौजूद रहे।
