गरियाबंद। गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर सांई सेवा समिति द्वारा सांई मंदिर में 25 वां सांई जन्मोत्सव मनाया गया।
प्रतिवर्ष गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर नगर में स्थित सांई मंदिर में सांई सेवा समिति द्वारा सांई जन्मोत्सव मनाया जाता है। समिति के सदस्यों ने विधि-विधान एवं मंत्रोपचार के साथ सांईबाबा का अभिषेक कर विधिवत पूजन किया। सांई जन्मोत्सव पर समिति द्वारा हवन-पूजन का कार्यक्रम आयोजित कर क्षेत्र की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की गई।
इस मौके पर समिति के गोविंद गुप्ता, अनिल चंद्राकर,अध्यक्ष टी रामचंद्रन, एन के वर्मा, मुकेश मिश्रा, राजू वागडे, कपूर तारक, जी आर ठाकुर, राधेश्याम सोनवानी, भूपेंद्र कुमार सोनी, मुकेश साहू, महेंद्र राजपूत,जीतू सेन, दरस राम सोनी, पंडित होरीलाल शर्मा महेश्वर दुबे बीरेंद्र पात्र तथा भारी संख्या में साईं भक्त उपस्थित रहे।