अम्लेश्वर/ शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला पाहन्दा (अ) में जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू के मुख्य आतिथ्य में छतीसगढ़ शाशन के सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत 9 वी के 20 बालिकाओ को सायकल वितरण किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला विकास समिति के अध्यक्ष एवम ब्लाक कांग्रेस के उपाध्यक्ष अनिल सरसिहा ने किया।
जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू ने सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य कि कामना करने के साथ साथ अपनी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने को कहा खूब पढ़ाई करें और अपने स्कूल का नाम रोशन करें अपने परिवार का नाम रोशन करें अच्छे मार्क्स लेकर राज्य में अपना नाम दर्ज कराएं।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण हेमन्त मरकाम ,श्रीमती ऋचा शर्मा ,श्रीमती लखेश्वरी खरे, श्रीमती टिवंकल सहारे एवम हिमांशु शर्मा के अलवा अन्य उपस्थित रहे मंच संचालन व्यायाम शिक्षक जयंत वर्मा ने किया ।
वही जिन बच्चों को साइकल मिला उनका नाम इस प्रकार है जानकी महिलांगे, खुशबू बांधे ,खुशबू कुर्रे, मानसी कुर्रे, मेघा ,नीतू, नीता कुर्रे ,सानिया, सपरा ठाकुर ,चंचल नेताम, हेमलता, ईशा ठाकुर ,ललिता, भावना ,खिलेश्वरी ,हरिप्रिया ,योगेश्वरी ,वंदना ,उर्वशी नितिशा सहित छात्रों को सरस्वती योजना के अंतर्गत साइकिल वितरण किया गया।