Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

सरस्वती सायकल योजनान्तर्गत उरला स्कूल के छात्राओं सायकल वितरित

सरस्वती सायकल योजनान्तर्गत उरला स्कूल के छात्राओं सायकल वितरित।

कुम्हारी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उरला में कक्षा नवमीं की पात्र 16 छात्राओं को राज्य सरकार की सरस्वती साइकिल योजना के तहत निशुल्क साइकिल प्रदान किया गया। सायकल पाकर छात्राएं बेहद उत्साहित दिखाई दी। छात्राओं ने कहा कि हमे स्कूल आने-जाने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था । लेकिन अब साइकिल से आने-जाने में परेशानी नहीं होगी. निःशुल्क सरस्वती साइकिल मिलने से अपनी खुशी का इजहार करते हुए बालिकाओं ने तहे दिल से शासन-प्रशासन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष छन्नू लाल बंजारे, वार्ड पार्षद ईश्वर लाल साहू, चिंता राम साहू एवं विद्यालय के प्राचार्य मंजू शुक्ला, मेघा प्रांजले सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं सहित ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version