Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

*सरकार के संरक्षण पर अवैध उत्खनन ने कभी गड़े मुर्दे उखड़े तो कभी बच्चों की जान ली – रविंद्र रामटेके*

*राजनांदगांव ।* भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष रविन्द्र रामटेके ने अवैध उत्खनन के हालिया घटनाओं पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। श्री रामटेके ने कहा कि सोमनी क्षेत्र के ग्राम साकरा में मुरूम खदान में बेतरतीब की गई अवैध खुदाई से तालाब का रूप ले चुके खदान में बच्चों की मौत उनके नहाने के दौरान जो हुई है।वह बहुत ही दुखद घटना है उनके मां-बाप और अन्य परिजनों को उन बच्चों की जान तो नहीं लौटाई जा सकती पर इस घटना से सरकार को सीख लेनी चाहिए। इसी प्रकार विगत माह ग्राम मोखला में शतरूपा बाई की नदी स्थित श्मशान घाट में दफन रेत माफियाओं ने रात के अंधेरे में उखाड़ कर रेत को बीच शहर में सप्लाई कर दी थी। उस घटना से भी सरकार ने सबक नहीं ली अवैध रेत माफियाओं से मिल रहे गड्डी से सरकार की आंखें चुधिया गई है और वह जन सामान्य को हो रही हानि से नजरें फेर रखी है। इसका खामियाजा निश्चित रूप से आगामी नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्तासीन कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा। क्योंकि लोगों के मन में कांग्रेस के खिलाफ भारी गुस्सा भरा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस और उनकी सरकार के गैर जिम्मेदार रवैया की निंदा करता है साथ ही ऐसी घटनाओं से सबक लेने का आग्रह भी करता है।

राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट

Exit mobile version