सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 2019 से ढूंढ रही थी पुलिस

ब्यूरो रिपोर्ट “छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़”

कोरिया – सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी साल 2019 से ही फरार था, बेरोजगार युवकों को रोजगार के नाम पर ठगने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार, बता दे कि कोरिया पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा सख्त निर्देश जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों को लगातार दिए जा रहे है

नौकरी के नाम पर कहड़पे लाखों रुपये

जिसमें सिराजुद्दीन अंसारी से 10 लाख रुपए, रश्मिता महापात्रा से सात लाख तीस हजार, निकहत परवीन से दस लाख रुपऐ और चंदा निषाद से नौ लाख रुपऐ हड़प कर फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र देने पर धारा 420, 467, 468, 34 भादवि का मामला 2019 से विवेचना में लंबित रहा है

आरोपियों ने नौकरी लगवाने के नाम पर की ठगी

इस प्रकरण में दो आरोपी अभिनीत यादव निवासी कुंडा प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) एवं मो बारीक निवासी झगराखाड़ 2019 में गिरफ्तार कर जेल भेजे गए थे और मुख्य आरोपी अब्दुल रहमान स्थानीय बेरोजगार युवक-युवतियों को रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर अपने साथियों के साथ मिलकर मदनेद्रगढ़ स्थित अपने एक्सिस बैंक एवं केनरा बैंक के खातों में पैसे ट्रांजैक्शन करा कर फर्जी रेलवे के असिस्टेंट जनरल मैनेजर उत्तर नई दिल्ली के हस्ताक्षर से टिकट कलेक्टर टीसी एवं सुपरवाइजर ग्रुप डी के नियुक्ति आदेश देकर धोखाधड़ी करने के बाद से फरार चल रहा था।

पकड़ा गया आरोपी साइबर सेल की मदद से

फरार अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक टीम बना साइबर सेल की मदद से आरोपी की प्राप्त मोबाइल नंबर के लोकेशन के आधार पर रत्नागिरी (महाराष्ट्र) में तलाश शुरू की, जिसके बाद गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना की गई, यह पुलिस टीम महाराष्ट्र रत्नागिरी जाकर फरार आरोपी को रत्नागिरी से गिरफ्तार कर थाना झागराखण्ड लाया गया, पकड़े गए फरार आरोपी से मामले के बारे में एसडीओपी मनेन्द्रगढ़ राकेश कुर्रे और थाना प्रभारी प्रद्युमन तिवारी के द्वारा गहन पूछताछ की गई।

मुख्य आरोपी को जेल भेजा गया

अधिक पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि अपने साथी अभिनीता यादव, रिश्तेदार मो बारीक के साथ मिलकर इन पैसों को बराबर बांट लिया गया था, फिलहाल गिरफ्तार मुख्य आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, न्यायालय के द्वारा जेल वारंट जारी करने पर उसे उपजेल मनेंद्रगढ़ भेज दिया गया।

PAGE SETING & PHOTO EDIT BY GURUDEV

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।