समग्र शिक्षा के लिए स्पेशल एजुकेटर की अस्थाई नियुक्ति
दुर्ग 22 जुलाई 2022/समग्र शिक्षा के तहत् भारत शासन की महत्तवकांक्षी योजना समावेशी शिक्षा संचालित है। जिसमें विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु विकासखण्ड स्तर पर समावेशी शिक्षा कक्षा 09-12 तक की गतिविधियों के बेहतर कियान्वयन हेतु 20 हजार रूपये प्रतिमाह की दर से कुल 03 माह के लिए स्पेशल एजुकेटर की नियुक्ति अस्थायी रूप से की जानी है।
इस पद हेतु इच्छुक अभ्यर्थी 05 अगस्त तक वांछित दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते है। विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी कार्यालय शहरी स्त्रोत केन्द्र समन्वयक समग्र शिक्षा दुर्ग में संपर्क कर सकते है।