पाटन– पाटन ब्लाक में आने वाले गांव रानीतराई के सार्वजनिक दुर्गोत्सव पंडाल पहुँचे जिला पंचायत दुर्ग के उपाध्यक्ष श्री अशोक साहू जी और श्री रमन टिकरिहा जी सभापती जनपद पंचायत पाटन ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिए।
साथ मे उपस्थित रहे हेमन्त विश्वकर्मा,सुमित विश्वकर्मा,भविष्य जैन, दुर्गा समिति के अध्यक्ष छबि विश्वकर्मा,सुशील बंछोर, संतोष विश्वकर्मा, कुबेर वर्मा,जुगन विश्वकर्मा एवम पंडा दउवा निर्मलकर उपस्थित रहे
