भंसूली(के)में सतनामी समाज भवन का भूमिपूजन हुआ।
स्थानीय सतनामी समाज ने सीएम भूपेश बघेल का जताया आभार
रानीतराई।पाटन विधानसभा के ग्राम भंसुली(के)में स्थानीय सतनामी समाज को सीएम भूपेश बघेल जी ने सांस्कृतिक मंच सह कक्ष (5 लाख)की स्वीकृति प्रदान की है।जिसका आज समाज के पदाधिकारियों द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना पश्चात भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ किया गया।
स्थानीय सतनामी समाज के अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारियों ने भवन निर्माण स्वीकृति के लिए माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, ओएसडी आशीष वर्मा, ज़िप उपाध्यक्ष अशोक साहू,सभापति दिनेश साहू का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रेषित किए।
इस अवसर पर अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग, तुलसी डहरिया सरपंच, कमलेश साहू उपसरपंच,दिनेश साहू महामंत्री, डा केके साहू सेक्टर प्रभारी,महेश साहू,सतनामी समाज अध्यक्ष गैंदलाल डहरिया, पुनदास डहरिया, लिखन सतनामी,बिसौहा बढ़ई, पुनू सतनामी,रूपेंद्र सतनामी,पवन, डा हेमंत,महेंद्र हिरवानी, पदमन साहू,सुकालू डहरिया,कृष्ण कुमार साहू,राकेश साहू, यंगेश तिवारी,आशा सतनामी सहित सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।