सतनामी समाज दुर्ग को मिल रहा समाज के सभी वर्गों का समर्थन

ब्यूरों रिपोर्ट-“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़”

दुर्ग जिला सतनामी समाज गठन के परिपेक्ष में दुर्ग जिला सतनामी समाज निर्माण कार्यकारी समिति के द्वारा विगत 2 अक्टूबर को आयोजित सतनामी आश्रम दुर्ग के बैठक तथा इसी तारतम्य में 9 अक्टूबर को रिसाली में आयोजित बैठक का सुखद परिणाम अब देखने को मिल रहा है, जहां सतनामी समाज के सभी वर्गों का व्यापक जनसमर्थन अब पदाधिकारी व अन्य सहयोग के रूपों में देखने को मिल रहा है।

जिसके तहत समाज के वर्तमान में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी के अलावा सामान्य रोजी-मजदूरी करने वाले मजदूर तथा युवा और महिला भी इसमें बढ़-चढ़कर समाज को अपने योगदान देने शामिल हो रहे हैं। सतनामी समाज को मजबूती प्रदान करने तथा सर्वांगीण विकास के संकल्प लिए समाज के वर्तमान में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी तो सहर्ष जुड़ ही रहें हैं। वहीं दूसरी तरफ सेवानिवृत्त हो चुके अधिकारी कर्मचारी की भी काफी बड़ी संख्या समाज सेवा कर अपने जीवन की दूसरी पारी की शुरुआत करने बड़े उत्साह के साथ जुड़ते जा रहें हैं। जो आगे निश्चय ही विकसित समाज निर्माण में सहायक सिद्ध होगी ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है।

प्रगतिनगर मैत्री कुंज में वार्ड ईकाई का गठन सम्पन्न, पूर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी आर.सी.देशलहरा बने अध्यक्ष-


आज शनिवार 16 अक्टूबर को शाम 6 बजे रिसाली नगर निगम क्षेत्र के प्रगति नगर वार्ड में निवासरत सतनामी समाज के समाजिक गठन बैठक आहूत किया गया जिसमें आम सहमति से वार्ड ईकाई के पदाधिकारी के रूप में मनोनयन किया गया। जिसमें अध्यक्ष आर.सी.देशलहरा , उपाध्यक्ष राम लाल चतुर्वेदानी, सचिव शशी बंजारे, कोषाध्यक्ष डोमन लाल टंडन, वरिष्ठ सदस्य भागीरथी बघेल, दीपेंद्र बघेल, राजेश खुटेल, महिला सदस्य विजया टंडन, गीता चतुर्वेदानी,निशा बघेल, युवा सदस्य दऊवा राम जांगड़े,के.डी.खरे, गिरधर चंदेल एवं अधिकारी कर्मचारी प्रतिनिधि के रुप में डां.के.डी.देशलहरा बनाएं गये।

इस दौरान जिला प्रतिनिधि के रूप में पूर्व विकास खंड शिक्षा अधिकारी एस.एल. मिर्चें एवं राम जी गायकवाड उपस्थित रहे। उपरोक्त सूची में जहां एक ओर शिक्षा विभाग के पूर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी, प्रोफेसर व्याख्याता शामिल हैं वही बीएसपी से सेवानिवृत्त एवं वर्तमान में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी तथा वेटनरी व बैंक में मैनेजर के रूप में सेवा अनुभव रखने वाले सामाजिक कार्यकर्ता का समन्वित रूप भी देखने को मिला।

Chhattisgarh24News.Com के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करना न भूलें 👇

 https://whatsapp.com/channel/0029Va4mCdjL7UVLuM2mkj0Q 
RELATED ARTICLES

Video News

विधानसभा चुनाव 2023

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।