सड़क चौड़ीकरण से प्रभावित प्रचलित आबादी के कब्जाधारी और लगानी जमीन वाले किसानों को 4 गुना मुआवजा देने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच का प्रदर्शन

*सड़क चौड़ीकरण से प्रभावित प्रचलित आबादी के कब्जाधारी और लगानी जमीन वाले किसानों को 4 गुना मुआवजा देने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच का प्रदर्शन*

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण से प्रभावित होने वाले प्रचलित आबादी क्षेत्र के कब्जाधारियों और लगानी जमीन वाले किसानों को भू अर्जन अधिनियम 2013 और राज्य के पुनर्वास पुनर व्यवस्थापन के प्रावधानों के अनुसार 4 गुना मुआवजा राशि देने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच ने आज उतई के बाजार चौक में धरना प्रदर्शन किया, प्रदर्शनकारी बिना मुआवजा दिये क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों के प्रचलित आबादी के सैकड़ों कब्जाधारियों को अतिक्रमणकारी बताकर उनके मकान और दुकानों को बिना मुआवजा दिये तोड़ने के खिलाफ आक्रोशित थे और सड़क निर्माण करने वाले लोक निर्माण विभाग के मंत्री और क्षेत्रीय विधायक तथा बघेल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे,
बाद में प्रदर्शन कारियों से चर्चा करने के लिये धरना स्थल पहुंचे नायब तहसीलदार सत्येंद्र शुक्ला को अपनी मांगों से अवगत करते हुए बताया कि जिस नियम कानून के अंतर्गत पाटन क्षेत्र के सड़क निर्माण में प्रचलित आबादी के प्रभावित कब्जाधारियों को मुआवजा राशि दिया गया है उसी प्रकार दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के प्रचलित आबादी के प्रभावित कब्जाधारियों को भी दिया जाये, प्रभावित सैकड़ों ग्रामीणों ने एसडीओ के समक्ष एक माह पूर्व मुआवजा प्रदान करने के लिये आवेदन किया है जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है,
छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. राजकुमार गुप्त के मार्गदर्शन और मंच के प्रदेश महासचिव पूरन साहू, दुर्ग ग्रामीण जिला अध्यक्ष ढालेश साहू के नेतृत्व में हुए आज के धरना प्रदर्शन में उतई, खोपली, मचांदुर, कातरो, बोरीगारका, पुरई, पाऊवारा, खमरिया, हनोदा, रिसामा आदि गावों के सतीश पारख, माधव साहू, अरूण सारवा, अनिल, शंकरलाल साहू, मुकेश, किशोरी, शंकर ठाकुर, रामकुमार यादव, डालेश्वर, मोहन पटेल, कल्याण पटेल, कृपाराम, मंडल बंजारे, शिव साहू, गोवर्धन साहू, रमेशर, चिमनलाल चंद्राकर, गोवर्धन, लेखराम, मोहन साहू, बालाराम, मलेश्वर साहू, भुलऊ साहू, कमलेश, नेमन साहू, तिलक गजपाल, पंचराम साहू, विकास साहू। पूनाराम, धनेश सिंह, पूनाराम साहू, खेमुराम, लुमेश्वर गजपाल, बलराम चंद्राकर, हीराराम साहू, कामेश, पद्मनी साहू, तुलेश्वरी साहू, ममता गजपाल, मीरा आदि शामिल थे ।

ढालेश साहू,
दुर्ग ग्रामीण जिला अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ स्वाभिमान ममच

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।