Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

संविलियन पूर्व लंबित वेतन एवं एरियर्स राशि के भुगतान की मांग फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल ने मैनपुर सीईओ के नाम सौंपा ज्ञापन

✍️छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद 

मैनपुर-गत दिनों छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन इकाई मैनपुर के प्रतिनिधि मंडल नें जनपद पंचायत मैनपुर के सीईओ के नाम ज्ञापन पत्र सौंपा!ज्ञापन पत्र में शिक्षक संवर्गों के संविलियन पूर्व लंबित चिकित्सा अवकाश एवं कार्य दिवस के वेतन सहित लंबित एरियर्स राशि के शीघ्र भुगतान कि मांग किया है! प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि सर्वशिक्षा अभियान एवं पंचायत विभाग के अन्तर्गत कार्यरत शिक्षक संवर्ग का संविलियन पूर्व का वेतन व एरियर्स लम्बे समय से लंबित है!जिसके भुगतान हेतु शिक्षक संवर्ग एवं संगठन द्वारा लिखित आवेदन प्रस्तुत कर समय समय पर अवगत कराते हुए मांग किया गया था!जिसका भुगतान आबंटन के अभाव में नही हो सका था!वहीं वर्तमान में राज्य शासन द्वारा प्रदेशभर में संविलियन पूर्व के लंबित वेतन एवं एरियर्स राशि के भुगतान हेतु आबंटन जारी किया गया है!जिससे शिक्षक संवर्ग में लंबित राशि के शीघ्र भुगतान की आस जगी है!प्रतिनिधि मंडल के मांग पर जनपद पंचायत मैनपुर द्वारा शीघ्र निराकरण का आश्वासन मिला है!ज्ञापन देनें प्रतिनिधि मंडल में प्रमुखरूप से छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन मैनपुर के ब्लॉक अध्यक्ष उमेश श्रीवास,ब्लॉक कोषाध्यक्ष डिगेश कुमार देवांगन,ब्लॉक सचिव सुरेश शर्मा एवं वेदमल भाठी उपस्थित रहे!

Exit mobile version