संकुल स्तरीय शैक्षिक बालमेला का आयोजन 24 नवम्बर को परसदा में 

कल 24 नवम्बर को संकुल स्तरीय शैक्षिक बालमेला का आयोजन परसदा में

संकुल स्त्रोत केंद्र परसदा(कुम्हारी) के अधीनस्थ शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परसदा में कल दिनांक 24 नवम्बर दिन गुरुवार को प्रातः 10 बजे से संकुल स्तरीय शैक्षिक बालमेला का आयोजन रखा गया है । उक्त जानकारी देते हुए संकुल स्त्रोत केंद्र परसदा (कुम्हारी) के संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा ने बताया कि संकुल स्तरीय शैक्षिक बालमेला में कबाड़ से जुगाड़ एफ एल एन — टी एल एम प्रदर्शनी , छत्तीसगढ़ी व्यंजन , सांस्कृतिक कार्यक्रम , मौखिक व स्पीड गणित , स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता , श्रुतलेखन एवम प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया है ।

शैक्षिक बालमेला में शासकीय प्राथमिक शाला परसदा , शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परसदा , शासकीय प्राथमिक शाला मगरघटा , शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मगरघटा , शासकीय हाई स्कूल परसदा के प्रतिभागी बच्चे शामिल होंगे । उक्त कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारी गण , पार्षद श्री यूजेन्द्र साहू , श्रीमती सती यादव , संकुल प्रभारी श्रीमती स्नेहलता तिवारी , शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष , सदस्य गण , व्याख्याता श्री पी.एल.देवांगन , श्री पुरुषोत्तम व्यास , श्रीमती उमेश्वरी वर्मा , श्री जैन बंधे , श्री प्रदीप चन्द्र, श्री अखिल सिंह ,  प्रधानपाठक श्री सत्येंद्र कुमार यदु , श्री कौशल प्रसाद चौबे , श्री पवन कुमार साहू , श्री जयंत कुमार वर्मा , श्री नरेश यादव , श्री मोहित शर्मा ,श्रीमती पूर्णिमा यादव ,  श्री के.पी.ठाकुर , श्री सुशील साहू , श्रीमती सुजाता मिश्रा , श्रीमती अंजू वर्मा , श्री दुष्यंत वर्मा , श्रीमती मीना सोनवानी ,श्री कोमल ठाकुर , श्रीमती लीना बघेल , श्रीमती मेरी सुषमा खलखो , श्रीमती मेघा गुप्ता ,कौशल कुमार शुक्ला सहित संकुल के अधीनस्थ समस्त शिक्षक — शिक्षिकाएं , छात्र–छात्राएं , पालक गण सम्मिलित होंगे ।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।