संकुल स्तरीय लेखन,पठन,गणितीय कौशल प्रतियोगिता का आयोजन कौही में सम्पन्न

“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़” करन साहू की रिपोर्ट,

दुर्ग/पाटन- छत्तीसगढ़ सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा चलाए गए “पढ़ाई तुहर द्वार 2.0 “योजना अंतर्गत लेखन,पठन एवं गणितीय कौशल से संबंधित प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय से लेकर संकुल ,विकासखंड एवं जिला स्तर पर किया जा रहा है। जिसके तहत 24सितम्बर शुक्रवार को विद्यालय स्तर पर आयोजित किया गया था जिसमें से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को 25 सितम्बर शनिवार को संकुल स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तथा संकुल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को आगे 27 सितम्बर सोमवार को तहसील स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होंगे।

संकुल केन्द्र कन्या रानीतराई अंतर्गत इस कार्यक्रम का आयोजन शासकीय प्राथमिक शाला भाठापारा कौही में 25 सितम्बर को किया गया जिसमें संकुल अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला असोगा, प्राथमिक शाला कौही बस्ती एवं शासकीय प्राथमिक शाला भाठापारा कौही के बच्चों ने लेखन, पठन एवं गणितीय कौशल पर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किए। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन पर लेखन में धारिणी निषाद 5वी शासकीय प्राथमिक शाला भाठापारा कौही,पठन पर हेमकांत साहू 5वी शासकीय प्राथमिक शाला असोगा एवं गणितीय कौशल पर लीना देवांगन शासकीय प्राथमिक शाला भाठापारा कौही को आगे तहसील स्तरीय आयोजन में शामिल होने चयनित किया गया एवं सम्मान स्वरूप पेन देकर प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान संकुल समन्वयक एवं प्राचार्य ललित ठाकुर ने बच्चों को आगे के प्रतियोगी परीक्षाओं एवं बेहतर शिक्षा हेतु प्रेरणादायक मार्गदर्शन एवं जरूरी टिप्स देते हुए अपने माता-पिता, विद्यालय, क्षेत्र एवं देश का नाम रौशन करने हेतु प्रेरित किए।

इस अवसर पर कन्या रानीतराई के संकुल प्रभारी एवं प्राचार्य ललित ठाकुर, संकुल समन्वयक संजय खिलाड़ी, प्रभारी प्रधानपाठक शासकीय प्राथमिक शाला भाठापारा कौही राजेन्द्र मारकण्डे, शासकीय प्राथमिक शाला कौही बस्ती रेखराज साहू, असोगा से शिक्षक भोजराम चतुर्वेदी एवं केशव वर्मा शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला भाठापारा कौही से उपस्थित रहे।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।