” संकुल समन्वयक ललित कुमार बिजौरा ने कराया कठिन शब्दों को पढ़ने का अभ्यास ” ” प्राथमिक एवम उच्च प्राथमिक शाला मगरघटा का किया संकुल शैक्षिक समन्वय अवलोकन
संकुल स्त्रोत केंद्र परसदा के संकुल शैक्षिक समन्वयक ललित कुमार बिजौरा ने आज दिनांक 20 नवम्बर दिन शनिवार को शासकीय प्राथमिक एवम उच्च प्राथमिक शाला मगरघटा का अवलोकन किया ।
अवलोकन के दौरान उन्होंने शासकीय प्राथमिक शाला मगरघटा के बच्चों को नियमित रूप से पढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा कठिन शब्दों को पढ़ने का अभ्यास कराया ।
संकुल स्त्रोत केंद्र परसदा के अधीनस्थ समस्त प्राथमिक , उच्च प्राथमिक , हाई स्कूल में लगातार बच्चों के पठन एवम लेखन कौशल विकास हेतु कार्य किया जा रहा है ।
उन्होंने सभी बच्चों को अवसर प्रदान करते हुए सीखने-सीखाने की प्रक्रिया को प्रभावी बनाने सभी शिक्षकों को प्रेरित किया ।