संकुल केंद्र में समीक्षा बैठक शिक्षा, के गुणवत्ता सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

संकुल केंद्र तेलीगुंडरा में प्रधानपाठको की समीक्षा बैठक शिक्षा के गुणवत्ता सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

रानीतराई / संकुल केंद्र तेली गुंडरा में समस्त प्रधानपाठकों की समीक्षा बैठक संकुल प्राचार्य एस के गायकवाड़ की उपस्थिति में संपन्न हुआ। बैठक की जानकारी देते हुए संकुल समन्वयक जैनेन्द्र कुमार गंजीर ने बताया कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाटन एवम विकासखंड शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार ग्राम पंचायत के सभी ग्रामों में शून्य से 18 एवम 18 वर्ष से अधिक लोगों का 21 प्रकार के दिव्यांगता का सर्वे कार्य डोर टू डोर किए जाने पर बल दिया गया।

साथ ही साथ स्कूलों में शिक्षको की नियमित प्रार्थना समय में उपस्थिति,शिक्षक डायरी का प्रतिदिन लेखन,स्कूल परिसर की साफ सफाई,बच्चो के स्वास्थ्य पर चर्चा,भाषा एवम गणित शिक्षण को बढ़ावा देने नियमित अध्यापन, प्रार्थना समय में राष्ट्रगान एवम राजगीत के साथ सुविचार ,समाचार का नियमित वाचन,बच्चो का साप्ताहिक आकलन के साथ बच्चो की उपस्थिति मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, नींव कार्यक्रम का सफल संचालन ,कार्य योजना के साथ साथ शिक्षा की गुणवत्ता लाने पर विशेष चर्चा किया गया।

बैठक में संकुल समन्वयक जैनेन्द्र कुमार गंजीर संकुल समन्वयक,संकुल प्राचार्य एस के गायकवाड़,प्रधानपाठक एम एल वर्मा,स्वेता वर्मा,हेमंत कुमार कुर्रे,संजीव वर्मा, बी आर ठाकुर सहित शिक्षक अजय कुमार सेन,ममता सोनी,उर्वशी देशमुख, अमित कुमार साहू, नींव कार्यक्रम के ब्लॉक समन्वयक हलधर साहू उपस्थित रहे।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।