स्लग – नवा जतन के तहत कार्यशाला का आयोजनहर।
– कोरोना काल मे प्राथमिक एव माध्यमिक स्कॉलो के बच्चो का शाला बंद होने के कारण लर्निंग में जो नुकसान हुआ है
उसको मेंटेन करने के लिए आज पूर्व माध्यमिक शाला सुरपा में संकुल केंद्र आगेशरा एव संकुल केंद्र बेल्हारी के अन्तर्गत कार्यरत समस्त शिक्षाक एव शिक्षिकाओ का प्रोजेटर के माध्यम से आयोजन ।
वीवो – बी.आर.निषाद ने बताया नवा जतन के तहत कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमे सभी शिक्षक सामिल हुए एव इस कार्यशाला मेंप्रोजेक्टर के माध्यम से वरिष्ठ संकुल समन्वय एम,एस निवेन्द,सी.एस देवांगन टेकेश्वर गजपाल ने बिंदु आर जानकारी दी ।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रधान पाठक किशोर कुमार साहू बी. आर. निषाद ,सी.के. मरकाम राघवेंद्र ध्रुव ,हेमंत साहू,कमल नारायण एव अन्य उपस्थित रहे ।