षट्तिला एकादशी पर श्री जगन्नाथ मंदिर में हुआ महाआरती महाप्रभु के अलौकिक स्वरूप का दर्शन हेतु उमड़ें भक्त

✍️छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद 

गरियाबंद-धर्म नगरी ग्राम अमलीपदर मे षटतिला एकादशी पर्व पर ग्राम अमलीपदर के हृदय स्थल श्री जगन्नाथ मंदिर में महाप्रभु का दिव्य अलौकिक स्वरूप का आज दर्शन भक्तों को प्राप्त हुआ एवं महाप्रभु जगन्नाथ मंदिर में षटतिला एकादशी पर्व पर हुआ महाआरती महाप्रभु के एक झलक प्राप्त करने हेतु भक्तजन मंदिर पहुंचे एवं सुख समृद्धि की कामना हेतु भगवान श्री जगन्नाथ जी से प्रार्थना किए श्री जगन्नाथ मंदिर आचार्य रामानुज युवराज पांडेय जी ने प्रेस वार्तालाप पर छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ को बताया कि श्री जगन्नाथ मंदिर में प्रति एकादशी को महाप्रभु का नवीन भेष किया जाता है आज श्री जगन्नाथ जी आनंद भेष हुआ एवं महाप्रभु को विश्व शांति जनकल्याण लोक कल्याण हेतु महा प्रभु से प्रार्थना किया जाता है एवं संध्या के समय महाप्रभु की महाआरती होता है आचार्य युवराज पांडे जी ने आगे यह भी बताया की भगवान श्री नारायण जी को अति उत्तम एवं प्रिय एकादशी व्रत लगता है एकादशी व्रत धारण करने वाले नर नारी को भगवान नारायण जी का कटाक्ष कृपा प्राप्त होता है एवं चतुर्थ पुरुषार्थ भगवान जी के कृपा से प्राप्त हो जाता है एवं अंत में जीव मोक्ष के अधिकारी हो जाते हैं एकादशी व्रत का नाम उच्चारण करने मात्र से ही जगन्नाथ जी मनुष्य के ताप साप पाप हर लेते हैं एवं श्री जगन्नाथ महाप्रभु मनुष्य के दुर्भाग्य को सौभाग्य में परिवर्तित कर देते हैं ऐसे ही कृपा नारायण जी समस्त जीवों पर हमेशा बनाए रखते हैं।

।।। बोल कालिया।।।

Advertisement

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।