श्री सिन्हा ने राष्ट्रपिता एवं पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर किया नमन

कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जीवन एवं संदेश आज भी प्रासंगिक एवं अनुकरणीय है। उनके आदर्शों को हमें अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए

राजनांदगांव– 02 अक्टूबर 2021,कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती 2 अक्टूबर को आज कलेक्टोरेट परिसर स्थित गांधी प्रतिमा एवं स्वर्गीय श्री शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जीवन एवं संदेश आज भी प्रासंगिक एवं अनुकरणीय है। उनके आदर्शों को हमें अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए।

इस अवसर पर गांधी जी के प्रिय भजन वैष्णव जनतो … का गायन किया गया। इस अवसर पर सभी ने नशा मुक्ति के लिए संकल्प लिया। सभी ने राष्ट्र, राज्य, समाज, परिवार एवं स्वयं के हित में मादक द्रव्यों एवं पदार्थों का सेवन नहीं करने की शपथ ली। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती इंदिरा देवहारी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री गिरीश रामटेके, उप संचालक समाज कल्याण श्री बीएल ठाकुर, जिला ई-प्रबंधक श्री सौरभ मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।