शोकाकुल परिवार खिलायेगा सादा भोजन ,तहसील साहू संघ पाटन ने लिया निर्णय

तहसील साहू संघ पाटन के द्वारा आम सभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन 6 मई 2023 को किया गया ।

रानीतराई:  तहसील साहू संघ पाटन के तत्वधान में 6 मई को आम सभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जहां 20 वर्ष से हो रहे कर्मा जयंती एवं सामूहिक आदर्श विवाह के आयोजन में जिस जिस परिक्षेत्र में किया गया उस परिक्षेत्र एवं स्थानी साहू समाज के पदाधिकारियों को लगातार 20 वर्षों के आयोजन में प्रतीक चिन्ह देकर कर उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान किया गया ।

आम सभा में 21 बिंदुओं पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित कर आम सभा में नियम लागू किया गया जहां प्रमुख रूप से सामाजिक व्यक्ति के मृत्यु होने पर शांति भोज के रूप में सादा भोजन खिलाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से लिया गया एवं सामूहिक आदर्श युवा एवं कर्मा जयंती में 5 किलो चावल एवं ₹50 राशि देने का प्रस्ताव पारित किया गया। उक्त प्रस्ताव में तहसील साहू संघ पाटन के सभी सम्मानित पदाधिकारी एवं जिला साहू संघ दुर्ग के पदाधिकारी सहित प्रदेश स्तर के पदाधिकारी एवं सामाजिक बंधु की गरिमामय उपस्थिति में प्रस्ताव पारित किया गया । एवं उपस्थित सभी सामाजिक बंधुओं ने प्रस्ताव को ताली बजाकर समर्थन दिया।

आम सभा एवं सम्मान समारोह को जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया एवं समाज में राजनीति की क्या भूमिका है उस पर भी चर्चा किया गया कृषि उपज मंडी दुर्ग के अध्यक्ष अश्वनी साहू  जिला पंचायत दुर्ग के उपाध्यक्ष अशोक साहू सहित जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू ने सभा को संबोधित करते हुए कहां की साहू समाज हमेशा से संगठित समाज है और राजनीति व्यक्तियों को इसका भरपूर लाभ सामाजिक  व्यक्तियों से मिलता है।

21 बिंदुओं बिंदुओं के इस सामाजिक नियम का पालन कराने के लिए पांचो परिक्षेत्र में बैठक आयोजित कर 99 इकाइयों को जानकारी देकर उक्त नियम को पालन करने के लिए ले प्रेरित कर आदेशित किया जाएगा।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।