गायत्री मंदिर प्रांगण बस स्टेशन रानीतराई में शिव महापुराण कथा का आयोजन 20 से 27 जनवरी तक किया गया है।
पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रानीतराई में समस्त ग्रामवासी के सहयोग से श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन 20 से 27 जनवरी तक किया गया है जिसका आज कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हो गया है।
आपको बता दें कथावाचक पंडित श्री संतोष अवस्थी के श्री मुख से 21 जनवरी को रुद्राक्ष की महिमा का कथा वाचन किया जाएगा ,उसी क्रम में 22 को नारद मोह शिव महिमा ,23 को शिव पार्वती विवाह ,24 को श्री गणेश जन्म उत्सव ,25 को शिव महापुराण, 26 को बेलपत्र वर्षा ,27 को रुद्राभिषेक के साथ हवन पूजा एवं भोग भंडारा महा प्रसादी का आयोजन होगा।
परायण कर्ता पंडित विकास शर्मा कथा का समय दोपहर 1:00 से 5:00 बजे तक रहेगा कार्यक्रम का आयोजन समस्त ग्रामवासी रानीतराई के द्वारा किया जा रहा है। उक्त जानकारी नगर युवा नेता भुनेश्वर विश्वकर्मा ने दी है।