शिवोम विद्यापीठ में अटल टेकरिंग लैब का शुभारंभ,आधुनिक उपकरणों की सहायता से स्टूडेंट्स प्रयोगात्मक कार्यों को आसानी से समज कर सकेंगे

शिवोम् स्टूडेंट्स अटल टिंकरिंग लैब में करेंगे इनोवेशन

शिवोम् विद्यापीठ में अटल टिंकरिंग लैब का शुभारंभ 16 नवम्बर को किया गया। इस लैब में ज्ञानवर्धक उपकरणों और आधुनिक उपकरणों की सहायता से स्टूडेंट्स प्रयोगात्मक कार्यों को आसानी से समझ कर सकेंगे।

जो बच्चों के भविष्य के लिए काफी लाभकारी साबित होगा। जिसका उद्घाटन माननीय आशीष वर्मा सर ;ओएसडी चीफ मिनिस्टर छत्तीसगढ़ नेे किया।

उन्होंने कहा कि बाल वैज्ञानिकों की खोज में यह लैब अत्यंत सहायक होगा। उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि R.K. चौरे सर ;नोडल ऑफिसर सांकरा श्रीमती रेमन जांगड़े जी ;सरपंच सांकरा घनश्याम साहू जी ;उपसरपंच सांकरा यशवंत जांगड़े जी ;सरपंच प्रतिनिधि सांकरा थे।

इस अवसर में स्कूल के चेयरमैन श्री अवधेश शर्मा जी ने कहा कि हमारी संस्था का मुख्य उद्देश्य स्टूडेंट्स के बीच इनोवेशनए क्रिएटिविटी और वैज्ञानिक पहलुओं को बढ़ावा देना है।
अटल टिंकरिंग लैब के स्टूडेंट्स का चयन किया गया। जिन्हें नया करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। छात्रों में खुद से करो खुद को साबित करो का भाव पैदा किया जाएगा।
इस लैब में 3D प्रिंटिंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स ने नए तकनीकों से स्टूडेंट्स को रूबरू होने का मौका मिलेगा। जिसके माध्यम से उन्हें प्रोफेशनल और स्किल्ड बनाया जाएगा। कोडिंग में भी छात्र दक्षता हासिल करेंगे।
बच्चों द्वारा कुछ नया कर दिखाने की चाहत से जुड़े उनके सपनों को साकार करने के लिए टीचर्स स्टूडेंट्स को सपोर्ट करेंगे। अटल टिंकरिंग लैब के माध्यम से स्टूडेंट्स को योग्य एवं सशक्त बनाने के लिए शिवोम् विद्यापीठ के अटल टिंकरिंग लैब की पैरंट्स ने खूब प्रशंसा की। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर प्रणव शर्मा सर, अनिल चंद्राकर जी, चेतना सिंह मैम, दीप्ति दिवान मैम, असिस्टेंट डायरेक्टर अशरफ अली सर, प्रिंसिपल श्रीमती जया बंदेलू, एवं समस्त स्टाफ मौजूद थे।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।