शिवपुर चर्चा के बाजार में लगाया जा रहा है चेकर टाईल्स

शिवपुर चर्चा के बाजार में लगाया जा रहा है चेकर टाईल्स

कोरिया/ नगर पालिका शिवपुर चर्चा के वार्ड नंबर 11 में चेकर टाईल्स लगाया गया l इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष लालमुनि यादव ने बताया कि चर्चा बाजार में लोगों की समस्या को मददेनजर रखते हुए चेकर टाईल्स लगाने का कार्य पूजा पाठ कर के कार्य

प्रारंभ कर दिया गया गया है, जल्द बाजार के कार्य संपूर्ण हो जाएंगे l उन्होंने कहा कि जो वादा हम लोगों ने किए थे उसे लगातार पूरा कराया जा रहा है l शिवपुर चर्चा नगरपालिका का बेहतर स्थिति लोगों के सामने है जो कार्य वर्षों से अटके हुए थे उसे हम लगातार कर रहे हैं l

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।