शिक्षक हुए महात्मा ज्योतिबा फुले अवार्ड से सम्मानित

✍️छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद 

गरियाबंद-शहीद गैंद सिंह नायक शहादत दिवस के अवसर पर समता साहित्य अकादमी के द्वारा शहादत दिवस आयोजन गोड़वाना भवन धमतरी में किया गया

जिसमें समता साहित्य अकादमी धमतरी के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार , गतिविधि आधारित शिक्षण, व अन्य आडिया अपनाने वाले स्मार्ट टीचर श्री भुवेंद्र कुमार साहू माध्यमिक शाला बिरीघाट, श्री टीकम माँझी प्राथमिक शाला कुंडेरापानी, श्री मोतीलाल दुर्गा कन्या प्राथमिक शाला अमलीपदार जिला गरीयाबंद के शिक्षकों को महात्मा ज्योतिबा फुले अवार्ड से सम्मानित किया गया।

शहीद गेंद सिंह नायक को याद करते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों का वर्णन किया गया साथ ही कविता पाठ का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ बस्तर क्षेत्र से आए हुए कलाकारों के द्वारा लोक कला संस्कृति का झलक प्रस्तुत किया गया जिसमें माता जस गीत देवी पूजन कार्यक्रमों का संगीत बद्ध तरीके से प्रस्तुति किया गया

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री भागेश्वर पात्र विशिष्ट अतिथि अवतार सिन्हा,श्री बलदेव राम दर्रो ,लक्षिणदर नाग,श्रीमति कोरार्म मैडम अध्यक्षता श्रीमति सुशीला देवी वाल्मीकी ,श्री जी.आर बंजारे, प्रांता अध्यक्ष उपस्थित रहे।

उक्त उपलब्धि पर गौरांवित अनुभव करते हुए प्राचार्य श्री वरुण चक्रधारी, श्री वासुदेव नेताम, देव शरण साहू, युधिष्ठिर साहू,टीकम सिन्हा, कमल किशोर ताम्रकार, भूषण पांडे, अजय कुमार सिन्हा, सदन राम मांझी, मोतीलाल जगत, श्रीमती कुंती जगत, भूमिका सिन्हा , अनील अवस्थी, कुलेश्वर यादव , जितेंद्र कुमार साहू , गरिमा सलामी , छतर बघेल, उमेश श्रीवास, कुंवर मणि नागेश, उत्तम प्रधान ने बधाई दी है

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।