शिकायत के 12 घंटे बाद भी चार कंजूमर को नहीं हुआ बिजली की आपूर्ति ,कुम्हारी ऑफिस में लगा रहे हैं फोन

कुम्हारी: नगर पालिका परिषद कुम्हारी के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक ग्राम परसदा में गौठान के पास निवासरत चार बिजली उपभोक्ता के घर लाइन बाधित है आपको बता दें बिजली विभाग कुम्हारी को शिकायत किए 12 घंटा हो गए लेकिन अभी तक फाल्ट खोज कर लाइनमैन बिजली अपूर्ति नहीं कर पाया वही जेई कुम्हारी को भी संपर्क किया गया जिसे संज्ञान में लेते हुए रात 11:00 बजे लाइनमैन को भेजा गया लेकिन लाइनमैन के द्वारा फाल्ट नहीं खोज पाने के कारण लाइन चालू नहीं कर पाया अभी सुबह 9:00 बज रहे हैं अभी तक लोगों के घर लाइट नहीं आई है जिससे सुबह पीने के लिए पानी भी नहीं ले पाए जानकारी के मुताबिक थ्री 3 फेस का लाइन है जिसमें 1 फेस नहीं होने की जानकारी मिल रही है जिससे मोटर पंप भी चालू नहीं हो पा रहा है ।

मोटर पंप ऑपरेटर के द्वारा बिजली विभाग को जानकारी दिया गया है लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा यह कहकर फोन काट दिया कि हमने कल रात में जाकर फाल्ट बिजली लाइन को सुधार कर लाइन चालू कर दिया है। अब देखना यह है कि इन चारों बिजली कंपनी कंजूमर हो कब तक बिजली आपूर्ति हो पाती है।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।