शा. प्रा. एवम् पूर्व मा. शाला महुदा मे तीन दिवसीय smc प्रशिक्षण शिविर आयोजन

शा. प्रा. एवम् पूर्व मा. शाला महुदा मे तीन दिवसीय smc प्रशिक्षण शिविर आयोजन

आज शा प्रा पूर्व माध्यमिक शाला महुदा मे शाला प्रबंधन समिती का बैठक रखा गया जिसमे तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया इस प्रशिक्षण मे शाला प्रबंधन समिती के सदस्यों को उनके कर्तव्यो एवं अधिकारो से अवगत कराया गया साथ ही श्री सी. आर. ठाकुर सर द्वारा बताया गया कि ….शाला त्यागी बच्चो तथा शाला प्रवेशी की समस्या मे शाला प्रबंधक समिती की भुमिका शैक्षिक गुणवत्ता विकास मे शाला प्रबंधन समिती की भूमिका निभाना शालेय प्रबंधन मे सामुदायिक सहभागिता प्रदान करना एवं विभिन्न विभागो मे समन्वय से शाला प्रबंधन समिती की भूमिका अदा करने के सम्बन्ध मे विस्तार से चर्चा हुआ ईश प्रशिक्षण शिविर मे मुख्यरूप से उपस्थित….. श्री सरपंच मनोज कुमार साहू श्री युगलकिशोर अध्यक्ष (smc) श्री रामबिशाल साहू, राधे साहू ,परस राम साहू ,रमन लाल साहू ,जोहित साहू, श्रीमति सोहद्रा कौशले ,शांति ठाकुर, द्रोपति यादव, प्रधान पाठक श्री वीरेंद्र धर दिवान श्री तिलेश लोखंडे ,श्री आर के महोबिया , श्री आर के बंछोर, प्रधान पाठक श्री विनोद कुमार चौबे , श्री एम. एस. पटेल, श्री के आर पाण्डेय ,श्री एम. एस. साहू, श्री पी. सी. साहू ,सुश्री सारिका पाटले,श्रीमति सीमा शर्मा , श्रीमति प्रतिभा वर्मा, श्रीमति उमा देवांगन , आदि लोगो की उपस्थिति रही*

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।