शासन की योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बनें महिलाएं – कोसरे
00 महिला जागृति शिविर में शामिल हुए महापौर
भिलाई / महिला एवं बाल विकास परियोजना भिलाई – 2 सेक्टर भिलाई-3 के द्वारा वसुंधरा नगर गार्डन में महिला जागृति शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में महापौर निर्मल कोसरे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने महिलाओं को शासन की योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनने प्रेरित किया।
भिलाई – चरोदा नगर निगम के महापौर निर्मल कोसरे ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बच्चों और महिलाओं के उत्थान के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं व कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से इन योजनाओं का लाभ उठाने आगे आना होगा।
महापौर निर्मल कोसरे ने इस अवसर पर पांच गर्भवती महिलाओं के गोदभराई रस्म में अपनी सहभागिता के साथ शुभकामनाएं दी।
उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
इस दौरान श्री कोसरे ने व्यंजनों का स्वाद लेकर महिलाओं का उत्साहवर्धन किया।
प्रारंभ में महापौर निर्मल कोसरे सहित अन्य अतिथियों का परियोजना अधिकारी श्रीमती पद्मजा सिन्हा व भिलाई-3 सेक्टर की सुपरवाइजर श्रीमती शशि मानिकपुरी ने स्वागत किया।
कार्यक्रम में एमआईसी में महिला एवं बाल विकास विभाग प्रभारी श्रीमती दीप्ति वर्मा और वार्ड पार्षद अभिषेक वर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
महापौर का शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। अंत में उपस्थित महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।