शासकीय महाविद्यालय रानीतराई ने लगाये ग्राम कौही में “NSS CAMP” (“राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर”)

रानीतराई :- स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय का राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर प्रारम्भ हुआ!इस महाविद्यालय का यह प्रथम शिविर है जिसमें छात्र- छात्राएं संयुक्त रूप से भाग ले रहे हैं ।
शिविर का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य डॉ. आलोक शुक्ला ने कहा कि शिविर में छात्राओं द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार की ग्राम उत्थान सम्बन्धी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी!परियोजना कार्यो के अंतर्गत मंदिर प्रांगण की सफाई, तालाब परिसर की सफाई,कला मंच की सफाई, गाँव की प्रमुख गलियों की सफाई अभियान चलाकर ग्रामीणों को “स्वच्छता का संदेश ” दिया जायेगा ।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी कु.रेणुका वर्मा ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से ग्राम में साँस्कृतिक का प्रयास किया जायेगा!शिविर में सहायक कार्यक्रम अधिकारी कु.भारती गायकवाड़ ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नशा मुक्ति, दहेज प्रथा विरोधी, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण तथा महिला एवं बच्चों से सम्बन्धित अधिकार एवं राज्य शासन की योजनाओं पर केंद्रित नाटकों का मंचन किया जायेगा ।
इस अवसर पर सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्री टिकेश्वर पाटिल ने अनेक ग्रामीण विकास सम्बन्धी योजनाओं पर प्रकाश डाला ! कार्यक्रम में शासकीय चंदूलाल चंद्राकर महाविद्यालय पाटन के वरिष्ठ छात्र श्री वेद प्रकाश, कु.प्रतिमा साहू, कु.हेमा साहू ने सहयोग दिया, कार्यक्रम का संचालन महादल नायक कु.खिलेश साहू एवं लक्ष्मी चंदनिहा ने किया तथा आभार प्रदर्शन किया ।
==@ ====
चंदन गोस्वामी ,जन सम्पर्क प्रभारी
B. R. SAHU CO-EDITOR
B. R. SAHU CO-EDITOR
B.R. SAHU CO EDITOR - "CHHATTISGARH 24 NEWS"

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।