कौही में बच्चों ने निकाली शिक्षा जागरूकता रैली-
शासकीय प्राथमिक शाला कौही में शिक्षा के प्रति जागरूक करने एवं विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के उद्देश्य से शनिवार 19फरवरी को मध्याह्न भोजन पश्चात ‘शिक्षा जागरूकता रैली’ निकाला गया, जो स्कूल से शुरू होकर गांव के विभिन्न गलियों एवं चौंक चौराहे से होते हुए पुनः स्कूल में पहुंच कर रैली का समापन किए। रैली के दौरान बच्चों के हाथों में तिरंगा झंडा व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की छायाचित्र तथा तख्तियां लिए हुए थे ,जिनमें-“स्कूल आ पढ़ें बर-जिंनगी ला गढ़ें बर” और “स्कूल जाबो- पढ़के आबों”आदि लिखा हुआ था। बैंड बाजे और श्लोगन की आवाज सुनकर गांव के लोग बरबस ही घरों की दहलीज तक आकर रैली से रूबरू हो रहे थे। इस दौरान उपस्थित संकुल समन्वयक संजय खिलाड़ी, प्रधानपाठक राजेन्द्र मारकण्डे, शिक्षक भानू राम साहू एवं भानमती कुर्रे ने पालकों से शिक्षा के महत्व को बताते हुए स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को प्रति शाला दिवस पर स्कूल भेजने एवं शाला प्रबंधन एवं विकास समिति तथा पालकों के बैठक में उपस्थित होने हेतु प्रेरित किए।