शासकीय प्राथमिक व माध्यमिकशाला निपानी में शिक्षवाली समारोह का आयोजन किया गया है ।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि श्री रवि सिन्हा जनपद सदस्य पाटन, अध्यक्ष श्रीमती सीता सिन्हा सरपंच ग्रा पंचायत निपानी, विशेष अतिथि श्री जागेन्द्र सिन्हा अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति, श्री धनी राम सिन्हा अध्यक्ष मिडिल स्कूल निपानी थे।
कार्यक्रम की शुरवात मा सरस्वती की पूजा , सरस्वती वंदना राजकीय गीत के साथ अतिथि स्वागत, मुख्यमंत्री का संदेश वाचन, नव प्रवेशी का स्वागत, गणवेश व पुस्तक वितरण, बालवाड़ी का शुभारंभ अतिथियों के करकमलों से सम्पन्न हुवा।
तत पश्चात हमर सपना हमर स्कूल हमर लइका पाटन के शिक्षा विभाग द्वारा पठन संस्कृति को बढ़ावा देने निर्धारित समय सारणी अनुसार नियमित अध्यन को बढ़ाना ।
इस अवसर पर सभी ने आज अपने अपने घर के सामने पांच दीपक जला कर शिक्षा जोत जलान विगत वर्षो में जो सीखने में लास हुवा है सब मिलकर पूरा करने संकल्पित हुए।जनप्रतिनिधियों ने इस अभिनव प्रयास का स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालनओमप्रकाश वर्मा प्रभारी प्रधान पाठक प्रा. शा. निपानी व संकुल समन्वयक निपानी ने किया। इस अवसर पर शिक्षा सारथी, संतोष सिंह, पोखराज, गजेंद्र साहू, निहारिका, उमा भारती, सीमा का सम्मान किया गया।कार्यक्रम में शिक्षक देवकी रानी नेताम, गैंद लाल साहू, खिलेंद्र साहू, दिनेश कुर्रे, ग्रमीण जन में समीम बनो, सोनू पांडये, संतोषी पांडये, प्रेमीन मांहिलांगे, सोहद्रा सिन्हा, नारद साहू, पुराणिक , रोहित निषाद, आदि उपस्थित रहे।