शासकीय ग्रामीण आयुर्वेदिक औषधालयों में दवाई की किल्लत
B. R. SAHU CO-EDITOR
रानीतराई :- वर्तमान स्थिति में शासकीय ग्रामीण आयुर्वेदिक औषधालयों में दवाई की बहुत ही किल्लत चल रही है मरीजों को बिना दवाई के औषधालयों से वापस आना पढ़ रहा है ग्राम निपानी के औषधालय में पिछले छ: माह से भी ज्यादा हो गया है पेट एवं गैस से संबन्धित दवाई उपलब्ध नहीं है इससे मरीजों को बहुत-ज्यादा परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है पता चला है कि किसी दूसरे औषधालयों में भी यह दवाई उपलब्ध नहीं है प्राप्त जानकारी के अनुसार है ऊपर से ही दवाई की सफ्लाई नहीं हो रही है ।