जगदलपुर:मुरिया दरबार में छत्तीसगढ़ के प्रदेश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जल,जंगल ओर जमीन की लड़ाई लड़ने वाले शहीद वीर झाड़ा सिरहा के नाम पर शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय का नामकरण करने की घोषणा कर दी। बता दें कि शहीद वीर झाड़ा सिरहा 1876 में मुरिया विद्रोह के जननायक थे। सदस्य भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल (छ.ग.शासन) व बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री बलराम मौर्य जी के अथक प्रयासों से मिली बस्तर जिले के शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय को मिली एक नई पहचान।
इस ऐतिहासिक फैसले पर बलराम मौर्य ने किया मुख्यमंत्री का आभार।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय का नामकरण शहीद वीर झाडा सिरहा के नाम पर करने की मांग जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य ने की थी, जिसे आज मुरिया दरबार में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने घोषणा कर दी है।
आप सभी को ज्ञात हो कि संगठन के पद पर रह कर भी बलराम मौर्य जी की पकड़ जनता में अच्छी खासी है, जनता मे बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलराम मौर्य जी के प्रति काफी उत्साह भी देखने को मिलती है, लोगो के बीच रहना उनकी समस्याओ से अवगत होना उनको औरो से खास बनाता है।
बस्तर दशहरा के आखिरी दिन मुरिया दरबार में हिस्सा लेने पहुचे छ.ग के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी अपने भाषण में शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय का नाम बदल कर शहीदवीर झाड़ा सिरहा के नाम पर घोषणा कर दी है, जिनके द्वारा शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय का नाम शहीद वीर झाड़ा सिरहा के नाम पर करने की मांग निरंतर की जा रही थी। जिसे आज मुख्यमंत्री जी ने मंजूरी दी है।