*व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष का जन्मदिन व्यापारी साथियों के साथ सादगी पूर्वक मना*

*राजनांदगांव ।* कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सैय्यद अफज़ल अली का जन्मदिन व्यापारी साथियों के साथ जिले के मुढ़ीपार ब्लाक के ठेलकाडीह क्षेत्र में बहोत ही सादगी पूर्वक मनाया गया। इस बार व्यापार प्रकोष्ठ ने एक पहल थी की बेफुजूल के ख़र्चे बैनर पोस्टर पर ख़र्च ना करते हुऐ इन पैसों को जरूरतमंदों की मदद में लगाया जायेगा।
तदुपरांत ठेलकडीह में व्यापारियों की एक मीटिंग लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सैय्यद अफज़ल अली ने कहा प्रदेश के मुखिया माननीय भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में हम जिले में निवासरत कांग्रेस विचारधारा वाले व्यापारियो को कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के प्लेटफॉर्म से जोड़ने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में पिछले पंद्रह वर्षो में व्यापार भटककर दिशाहीन की स्थिति में था, राजनांदगांव जिले के प्रत्येक कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के व्यापारिक जनप्रतिनिधि महत्वाकांक्षा के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं, एवं अंतिम छोर में निवासरत जिले के व्यापारी साथियों को भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं से लाभन्वित किया जा रहा है, एवं व्यापारियों की समस्या का समाधान किया जा रहा है,जिसका लाभ आने वाले समय मे कांग्रेस की भूपेश बघेल जी की कांग्रेस सरकार को 90 विधानसभा में 75 पार के रूप में मिलेगा।
जिला उपाध्यक्ष वा वक्ता ख़िलेस्वर पाल् ने भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं को विस्तार से बताया, उक्त कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष हुकुम चंद महोबिया, मंडी सदस्य अजय मारर्कण्डे, जिला उपाध्यक्ष ख़िलेस्वर पाल्, अध्यक्ष सरपँच संघ व महामंत्री वेदराम साहू, घुमका ब्लाक अध्यक्ष सन्तोस देवांगन, जिला उपाध्यक्ष संजय मालू, जिला महामन्त्री शोहेल खान, कांग्रेस नेता प्रवीण पारख, प्रहलाद यादव, गौतम सेन, चुन्नी साहू, सुमन गजेन्द्र, इलियाश भाई, गोरेलाल साहू, अमजद खान, सोहन वर्मा, टीकम, अरुण, होमेशवर, गप्पू, खिलेशवर , जगेश, प्रशांत, राजेन्द्र,अन्य साथीगण उपस्थित थे।

राजनांदगांव से दीपक साहू

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।